मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत की अध्यक्षता में विकास खंड ऊखीमठ के नगर पंचायत पार्किंग स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनता मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को भी सुना गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 29 अगस्त, 2023 मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत की अध्यक्षता में विकास खंड ऊखीमठ के नगर पंचायत पार्किंग स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनता मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को भी सुना गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित कर देश की रक्षा एवं आजादी के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों को शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विधायक द्वारा क्षेत्र वासियों की समस्याओं को भी सुना गया। उन्होने कहा कि क्षेत्र वासियों द्वारा उन्हें समस्याएं उपलब्ध कराई गई हैं उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनपद की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 5 करोड़ 42 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों का कार्य गुणवत्ता के साथ हो इस पर क्षेत्र वासियों की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए।