Latest News

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो ने रफ्तार पकड़ ली


प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो ने रफ्तार पकड़ ली है। इस वर्ष आखिर तक अधिकांश कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। शासन प्रशासन द्वारा लगातार पुनर्निर्माण कार्यो की निगरानी की जा रही है। स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन बनने से बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को और भी आध्यात्मिक व दिव्य अनुभूति मिलेगी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 अगस्त,2023, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो ने रफ्तार पकड़ ली है। इस वर्ष आखिर तक अधिकांश कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। शासन प्रशासन द्वारा लगातार पुनर्निर्माण कार्यो की निगरानी की जा रही है। स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन बनने से बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को और भी आध्यात्मिक व दिव्य अनुभूति मिलेगी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम में मा.प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कि मास्टर प्लान के कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। बद्रीनाथ महायोजना के अंतर्गत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए। रिवर फ्रंट में दीवार निर्माण, बैकफिलिंग और हॉस्पिटल व आईएसबीटी में अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने महायोजना के सभी निर्माण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं ने निर्माण कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

Related Post