प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'सेवा पखवाड़े' को प्रदेश में भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है । जिसके लिए तय सांगठनिक जिम्मेदारियों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' एवम बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भी पत्रकार वार्ता में विस्तार से जानकारी दी गई ।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
देहरादून 9 सितंबर । भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'सेवा पखवाड़े' को प्रदेश में भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है । जिसके लिए तय सांगठनिक जिम्मेदारियों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' एवम बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भी पत्रकार वार्ता में विस्तार से जानकारी दी गई । पार्टी मुख्यालय में हुई इस पत्रवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है और बेहद प्रसन्नता की बात है इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी है । लिहाजा इस बार 'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत इस दिन हस्तकला से जुड़े व्यक्तियों के कार्यक्रम एव्ं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शनी के साथ की जाएगी । जिसके संयोजक के तौर पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान एवं सहसंयोजक राकेश गिरी को जिम्मेदारी दी गई है । इसके उपरांत 18 सितंबर को मैदानी जिलों में विधानसभा स्तर एवम पर्वतीय जिलों में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट एवम सहसंयोजक युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक रावत की देखरेख में होने वाले इस कार्यक्रम को डेंगू के दृष्टिगत इस बार ब्लड डोनेसन कैंप व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया 19 से 24 सितंबर के मध्य आयुष्मान भव कार्यक्रम के अनुशार ग्राम स्तर पर सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की देखरेख में होने वाले इस अभियान के संयोजक प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवम सह संयोजक सौरभ थपलियाल को बनाया गया है । इसी दौरान 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक के तौर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट एवम सह संयोजक निपेंद्र चौधरी को दी गई है । इस कार्यक्रम के उपरांत बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक सुनिश्चित है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को ओटीपी के माध्यम से बूथ सत्यापन का कार्य पूर्ण करना है ।