अडानी प्रकरण मे कांग्रेस के आरोप मोदी की छवि और देश की अर्थ व्यवस्था के खिलाफ साजिश: भट्ट


भाजपा ने अडानी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के आरोपों को पीएम मोदी की छवि और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया है। साथ ही मामले मे गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अमेरिकी कोर्ट को जवाब संबंधित कंपनी देगी, लेकिन कांग्रेस को बताना होगा इस रिपोर्ट में उनकी रिश्वतखोर सरकारें कांग्रेसी सहयोगी ही की क्यों हैं?

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 22 नवंबर। भाजपा ने अडानी प्रकरण को लेकर कांग्रेस के आरोपों को पीएम मोदी की छवि और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया है। साथ ही मामले मे गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अमेरिकी कोर्ट को जवाब संबंधित कंपनी देगी, लेकिन कांग्रेस को बताना होगा इस रिपोर्ट में उनकी रिश्वतखोर सरकारें कांग्रेसी सहयोगी ही की क्यों हैं? क्यों कांग्रेस ने अपनी सरकारों में अड़ानी ग्रुप से हजारों करोड़ का निवेश कराया है? प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उद्योगपति अड़ानी पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस नेतृत्व की देश विरोधी स्क्रिप्ट बताया। उन्होंने पलटवार कर कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार 2002 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के प्रयासों कर रहे हैं। जहां तक अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों का सवाल है, तो वह कंपनी स्वयं अपना कानूनी बचाव करेगी, लेकिन प्रधानमंत्री और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ राहुल के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और उनकी नफ़रत को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की छवि खराब करने की कोशिश उनके मुख्यमंत्रीकाल से की जा रही है। गौर करने वाली बात है कि जो रिपोर्ट अमेरिका की फेडरल कोर्ट में पेश की गई है उसमें जिन 4 राज्यों की 2021-22 में रिश्वत देने का जिक्र किया गया है, वे कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टी की सरकारें हैं। उनमे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार, आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार, तमिलनाडु की डीएमके सरकार, और उड़ीसा की बीजेडी सरकार हैं। कांग्रेस नेतृत्व को आरोप लगाने के बजाय शर्मिंदा होना चाहिए और तत्कालीन मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहिए।

ADVERTISEMENT

Related Post