Latest News

योगमाता पायलट बाबा अस्पताल में र्पोटेबल एक्सरे मशीन तथा नए ओपीडी चेम्बर के शुभारंभ


योगमाता पायलट बाबा मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल रोगियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक र्पोटेबल एक्सरे मशीन तथा नए ओपीडी चेम्बर के शुभारंभ पर संत महापुरूषों के सानिध्य मे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार, 19 जून। योगमाता पायलट बाबा मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल रोगियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक र्पोटेबल एक्सरे मशीन तथा नए ओपीडी चेम्बर के शुभारंभ पर संत महापुरूषों के सानिध्य मे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हाॅस्पिटल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीके धवन ने जानकारी दते हुए बताया अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक र्पोटेबल एक्सरे मशीन लगायी गयी है। जिससे गंभीर स्थिति का सामना कर रहे रोगियों का उनके बैड पर ही विभिन्न कोण से एक्सरे किया जा सकेगा। समस्त उपचार बेड पर ही रोगी को उपलब्ध कराये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रोगी की हालत को देखते हुए र्पोटेबल एक्सरे मशीन से कमरे में बिना हिले डुले उपचार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान रोगियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में जहां रोगी इलाज के लिए इधर उधर भटकते रहे वहीं योग माता पायलट बाबा मल्टी स्पेशलिटी अस्तपाल में रोगियों को निरंतर सेवा दी जा रही है। योग सम्राट पायलट बाबा मनुष्य कल्याण में अपना योगदान दे रहे हैं। उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा लोगों को मिल सके। इसी उद्देश्य से देश रक्षक तिराहे पर योगमाता पायलट बाबा मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल को रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है। चैबीस घंटे रोगियों को उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया जा रहा है। पीेके धवन ने बताया जल्द ही अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउण्ड, एमआरआई और सिटी स्केन की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। म.म.प्रेमानन्द गिरी महाराज ने कहा कि समाज को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए योगमाता पायलट बाबा संस्था की और से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। रोगियों को जनपद में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा मिल सके। इसके लिए अस्पताल की सेवाओं का उच्चीकरण किया जा रहा है। गरीब मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। जीवन सभी का अमूल्य होता है। हवन यज्ञ व पूजा अर्चना में स्वामी ब्रह्मानन्द गिरी, स्वामी नारायण गिरी, स्वामी बृहष्पति गिरी, स्वामी सदानन्द गिरी, डा.ऋषभ परीक्षित, डा.भारत सेठी, डा.वीनस, डा.राकेश, डा.कुलदीप सिंह, डॉ मनमोहन, डॉ अनंत जैन समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, विक्रम सिंह नाचीज आदि मौजूद रहे।

Related Post