Latest News

सूर्य ग्रहण मे कैसा योग दिवस,TNI.


योग की यौगिक क्रियाओं में सूर्य की किरणों का बड़ा महत्व है, योग करते समय की जाने वाली यौगिक क्रियाएं सूर्य की किरणों के माध्यम से मन मस्तिक एवं शरीर मे ऐसी ऊर्जा प्रदान करती हैं जिससे मनुष्य का मन मस्तिक सहित उसकी काया,निरोगी हो जाता है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

योग की यौगिक क्रियाओं में सूर्य की किरणों का बड़ा महत्व है, योग करते समय की जाने वाली यौगिक क्रियाएं सूर्य की किरणों के माध्यम से मन मस्तिक एवं शरीर मे ऐसी ऊर्जा प्रदान करती हैं जिससे मनुष्य का मन मस्तिक सहित उसकी काया,निरोगी हो जाता है। आज पूर्ण सूर्य ग्रहण है, ग्रहण से पहले मंदिर एवं मठों के द्वार बंद कर दिए जाते हैं, सूतक लग जाता है। योग भी मंदिर और मठों से निकलकर मनुष्य के जीवन में आया है।अब बड़े आश्चर्य की बात है कि सूर्य ग्रहण मे योग दिवस मनाते समय योग का भंडार होने का ढिढोरा पीटने वाले ज्ञानी, यह कैसे भूल गए कि सूर्य ग्रहण के समय घर में रहकर भजन पूजन करने की प्राचीन परंपरा रही है, यानी कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य की ऊर्जा से बचकर रहना एवं नंगी आंखों से सूर्य को ना देखने की हिदायत दी जाती रही है, लेकिन यहां तो योग दिवस मनाया जा रहा है। कहीं ऐसा ना हो कि यह योग दिवस रोग दिवस बनकर लोगों के जीवन में सामने आ जाए, मेरी ऐसी जिज्ञासा है? कृपया जो अपने आप को योग शिरोमणि मानते हैं वह लोग मेरे प्रश्न का उत्तर दें। योग का संबंध सूर्य से है, बिना सूर्य की किरणों के योग की यौगिक क्रिया संभव नहीं है। भारत की इस प्राचीन धरोहर को अपने क्षणिक लाभ के लिए छिन्न-भिन्न ना करें।

Related Post