Latest News

युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ समग्र कल्याण करने की युक्ति शारीरिक शिक्षा मे निहित है।


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए समग्र विकास एवं युवा कल्याण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दयानंद स्टेडियम परिसर के ध्यान चन्द सभागार मे किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए समग्र विकास एवं युवा कल्याण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दयानंद स्टेडियम परिसर के ध्यान चन्द सभागार मे किया गया। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार एवं डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने दीप-प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य मानव कल्याण से जुडा है। आमजन की स्वास्थ्य कठिनाइयां कम कर कम खर्च मे उत्तम समाधान प्रदान करने का रास्ता शारीरिक शिक्षा है। डीन, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शरीर का मन के साथ तालमेल ही सही स्वास्थ्य को परिभाषित करता है। विषय-प्रवर्तन के रूप मे डॉ0 शिवकुमार चौहान ने शारीरिक शिक्षा को युवा वर्ग की पहली जरूरत बताते हुये कहा कि शिक्षा के रहस्य को जानने के लिए शारीरिक शिक्षा की शरण मे आना आवश्यक है। शारीरिक शिक्षा युवाओं की सामाजिक भागीदारी एवं विकास को सर्वाधिक प्रभावित करती है। कहा कि स्वस्थ रहने का आधार केवल आहार, विहार तथा विचार पर ही केंद्रित नही है, अपितु मानसिक शान्ति एवं संतुलित भाव से ही युवा स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण की भावना को बल मिलता है। मानसिक शान्ति, स्वास्थ्य के अनेक स्तर को सुधारकर समग्र कल्याण करती है। कार्यशाला मे प्रभारी, शारीरिक शिक्षा डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह, दुष्यंत सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप, आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post