Latest News

ऊखीमठ में 09 दिसंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में मा. जिला जज रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में 09 दिसंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर, 2023 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में मा. जिला जज रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर एवं बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में 09 दिसंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सचिव/सिविल जज (सी.डि.) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। जिसमें अपराधिक शमन वाद, 138 एनआईएक्ट बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, अन्य दीवानी वाद, श्रम विवाद वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली एवं पानी से संबंधित वाद (अशमनीय वादों को छोड़कर) वेतन भत्ते एवं अन्य सेवानिवृत्ति से संबंधित सेवा लाभ, राजस्व वाद, अन्य दीवानी वाद (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद विनीर्दिष्ट अनुतोष आदि) इत्यादि विचारधीन वाद एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण पक्षकारों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण कराकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post