40वीं वाहिनी परिसर हरिद्वार में स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय पंचम पुलिस मॉडर्न स्कूल अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता-2023 का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय जन्मेजय खण्डूरी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 40वीं वाहिनी परिसर हरिद्वार में स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय पंचम पुलिस मॉडर्न स्कूल अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता-2023 का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय जन्मेजय खण्डूरी द्वारा किया गया। उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपदों/वाहिनियों के चार पुलिस मॉडर्न स्कूलों के 360 प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पुलिस बैंड की मधुर धुन के साथ पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून, पुलिस मॉडर्न स्कूल हरिद्वार, पुलिस मॉडर्न स्कूल 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं मेजबान पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश-खरोश के साथ मार्चपास्ट कर परेड ग्राउंड में बैठे अतिथियों एवं दर्शकदीर्घा में उपस्थित दर्शको का दिल जीत लिया। आयोजन सचिव सेनानायक श्री प्रदीप कुमार राय तथा उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार द्वारा मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी टीम मैनेजरों का परिचय करवाया गया। मुख्य अतिथि जन्मेजय खण्डूरी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये और खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को खेलों में अपनी मेहनत व लगन से बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी छाप छोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।