Latest News

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में सभी पात्र लोगों से आवेदन लेकर शीघ्र उज्जवला योजना से आच्छादित किया जाए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 16 नवंबर,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में सभी पात्र लोगों से आवेदन लेकर शीघ्र उज्जवला योजना से आच्छादित किया जाए। गैस एजेंसियों को अभी तक जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है, उनका सत्यापन कराते हुए पात्र लोगों को गैस कनेक्शन वितरण किया जाए। योजना का प्रचार प्रसार करें और सभी पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कण्डारी ने बताया कि पीएम उज्जवला योजना के तहत पूरे देश में 75 लाख गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। पीएम उज्जवला योजना के तहत जनपद में अभी तक 12268 लाभार्थियों को कनेक्शन वितरित किए गए है। जिले में संचालित गैस एजेंसियों के पास 1093 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि ऐसे बीपीएल, अंत्योदय, एससी, एसटी, ओबीसी एवं अन्य गरीब परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नही है वो उज्जवला योजना के तहत अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में संपर्क करते हुए आवेदन कर सकते है। पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु आवेदक को केवाईसी फॉर्म, दो फोटो, राशन कार्ड, परिवार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों आधार कार्ड, बैंक खाता और जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना आवश्यक है। पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप आदि सामान निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post