Latest News

गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभांरभ।


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय हरिद्वार में आज खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय हरिद्वार में आज खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी एवं कुलसचिव प्रो. अनूप कुमार गकखड़ जी द्वारा किया गया। कुलसचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेलों में प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। कुलपति महोदय ने बताया की कालेज स्तर की इन प्रतियोगिता के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर भी शीघ्र ही इंटर कॉलेज खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जायेगा। खेलों के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है खेलों में प्रतिभाग करने से न केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सही रहता है अपितु मानसिक स्वास्थ्य भी परिपूर्ण होता है अतः सभी छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मयंक भटकोटि ने बताया की उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में बालीवाल, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। शैक्षणिक अधीक्षक प्रो. बालकृष्ण पंवार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. पंकज कुमार शर्मा, प्रो. मीनारानी आहूजा, प्रो. अवधेश मिश्रा, प्रो. गिर्राज प्रसाद गर्ग, डा. सुनील गुप्ता, डा. देवेश शुक्ला, डा. शीतल वर्मा, डा. विपिन अरोड़ा, डा. राजीव कुमार, डा. शिखा पांडेय, डा. अदिति, डा. दीपशिखा, डा. पल्लवी भूषण आदि शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post