Latest News

संड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक


सांसद राज्य सभा नरेश बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में संड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित हुई। सांसद ने बैठक के बाद सड़क सुरक्षा जागरूता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार: सांसद राज्य सभा नरेश बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में संड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित हुई। सांसद ने बैठक के बाद सड़क सुरक्षा जागरूता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। मा0 सांसद राज्य सभा को बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर एवं एआरटीओ श्रीमती रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री नरेश बंसल को बैठक में अधिकारियों ने वर्ष के किस माह में कितनी दुर्घटनायें हुई के बारे में बताया कि माह अप्रैल, मई, अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर में दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस पर मा0 सांसद ने कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि इन माहों में यात्रा सीजन तथा पर्यटन सीजन होने की वजह से यातायात का दबाव काफी अधिक था तथा सर्वाधिक दुर्घटना व जनहानि कार, दुपहिया तथा भार वाहनों से हुई है, जिसके लिये सड़क सुरक्षा तथा जागरूकता की कार्यवाही की जा रही है। मा0 सांसद राज्य सभा द्वारा बैठक में यह पूछे जाने पर कि सर्वाधिक दुर्घटनायें किन कारणों से होती है, इस पर अधिकारियों ने बताया कि इसका प्रमुख कारण ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग तथा गलत दिशा में वाहन चलाना है। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि जनपद में जो दुर्घटनायें घटित हो रही हैं, वे ज्यादा शहरी क्षेत्र में हो रही हैं या देहात क्षेत्र में। इस पर अधिकारियों ने बताया कि देहात क्षेत्र में अधिक दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। उन्होंने इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि देहात क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव है, सड़कों पर सुरक्षात्मक उपायों की कमी के साथ ही जागरूकता का भी अभाव है, जिसके लिये निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा जनपद के तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों-श्यामपुर पुलिस चौकी, भगवानपुर व नारसन चैकपोस्ट पर ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण करने हेतु एएनपीआर कैमरा लगाये गये हैं। इस पर मा0 सांसद ने निर्देश दिये कि एएनपीआर कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाये।

Related Post