Latest News

ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 27 शिकायतें दर्ज कराई


जनपद वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित किया जा रहा है जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 04 मार्च, 2024 जनपद वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित किया जा रहा है जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम। जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 27 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण करें अधिकारी। जनपद वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कांडा लक्ष्मण सिंह ने गांव के अंतर्गत नौली नामम तोक में क्षतिग्रस्त पेयजल की मरम्मत करने की मांग की। थलासू गांव के मदन लाल ने अवगत कराया कि उनका मकान क्षतिग्रस्त है। जिसके लिए उन्होंने मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की। वार्ड नं. 07 के निवासियों द्वारा सड़क से पूरण सिंह के आवास तक क्षतिग्रस्त रास्ते में गंदे पानी के चैंबर की मरम्मत करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। कोलू निवासी बलवीर सिंह राणा ने गौशाला व शौचालय दिलाए जाने की मांग की। जयकंडी की बसंती देवी ने अवगत कराया कि उनका आवास पूर्णतः कच्चा है जिसमें बरसात के दिनों में पानी अंदर घुस जाता है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाए जाने की मांग की। मक्कूमठ निवासी रेवाधर प्रसाद ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज की। जवाड़ी निवासी नरेश कप्रवाण ने माई की मंडी-जवाड़ी तक मोटर मार्ग से उनके खतों को भारी नुकसान होने से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की। धरियांज गांव के सुफल सिंह ने लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण से प्रभावितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post