Latest News

उपवास तोड़कर लैब टेक्नीशियन ने जरूरतमंद बिमार युवक के लिए किया रक्तदान।


हरिद्वार मे एक अनशनकारी लैब टेक्नीशियन ने मानवता की मिसाल कायम की।उपचार के लिए एक युवक को रक्त की अविलंब आवश्यकता होने पर अपना उपवास तोड़कर एक लैब टेक्नीशियन ने रक्तदान कर उस युवा की जान बचाई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत ब्यूरो

हरिद्वार मे एक अनशनकारी लैब टेक्नीशियन ने मानवता की मिसाल कायम की।उपचार के लिए एक युवक को रक्त की अविलंब आवश्यकता होने पर अपना उपवास तोड़कर एक लैब टेक्नीशियन ने रक्तदान कर उस युवा की जान बचाई। जिला अध्यक्ष महावीर चौहान ने बताया कि आज बाबू राम नाम के व्यक्ति अपने जवान बेटे के लिए बी पॉजिटिव ब्लड लेने आये थे। किंतु ब्लड बैंक मे इस ग्रुप का ब्लड नही होने की दशा मे प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने विषम परिस्थितियों में तत्काल अपना उपवास तोड़कर डायलिसिस से पीड़ित इस जवान लड़के के लिए रक्तदान किया। बाबू राम ने पंकज वर्मा और लैब टेक्नीशियन संघ का बहुत बहुत आभार प्रकट किया। रक्त कोष प्रभारी डॉ रविंद्र चौहान ने पंकज वर्मा द्वारा किये रक्तदान की सराहना की। ज्ञात रहे की उतराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन संघ के आंदोलन के तहद जनपद हरिद्वार के लैब टेक्नीशियन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार और सिविल हॉस्पिटल रूड़की मे एकत्रित होकर सामूहिक रूप से खाली पेट उपवास कर अपने चार सूत्रीय माँगो को लेकर शासन के खिलाफ मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। ऑल न्यूज़ भारत को जिला सचिव अरविंद सैनी ने जानकारी दी कि प्रांतीय कार्य कारणी सदस्यों की महानिदशक स्वास्थ्य से सकरात्मक मुलाकात हुई , किंतु स्पष्ट किया की मांगे पूरी होने पर ही आंदोलन को समाप्त किया जायेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि सभी लैब टेक्नीशियन विषम परिस्थितियों में एड्स, टी बी,कोरोना,हेपाटाइटिस- बी, एच सी वी, वी डी आर एल, जैसे संक्रामक रोगों की जांचे करते है, एसे मे केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार को उतराखंड मे सभी लैब टेक्नीशियन को जोखिम भत्ता देना चाहिए, यही फ्रंट लाईन कोरोना योध्दा का सही सम्मान होगा। प्रदर्शन करने वालों मे पवन कश्यप, प्रदीप मौर्या, सारिका चौहान, नरेंद्र चौहान, आशा शर्मा, अनुपाल, कुंती शिशोदया, उपेंद्र पंवर, सुरेश बेलवाल,उमेश वर्मा, नितिन शर्मा,हेमंत बोरा शामिल थे। प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता जी ने बाबू राम के डायलिसिस से पीड़ित पुत्र के लिए रक्तदान करने पर पंकज वर्मा और लैब टेक्नीशियन संघ की सराहना की।

Related Post