Latest News

सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश


लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्यों को संपादित कराने में तैनात किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारियां दी गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 15 मार्च, 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्यों को संपादित कराने में तैनात किए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारियां दी गई। साथ ही निर्वाचन कार्य के लिए पूरी जिम्मेदारियों एवं संवेदनशीलता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन मे विकास भवन सभागार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस, प्रशासन एवं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भौतिक एवं गूगल मीट का आयोजन नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए तैनात हरेक अधिकारी को पूरे मनोयोग से जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा उन्होंने आदर्श आचार संहिता एक-एक पहलू का बोध कराते हुए आचार संहिता के प्रमुख प्राविधानों, राजनैतिक दलों की बैठकों जलूस प्रदर्शन, मतदान दिवस, चुनावी घोषणा पत्र, वाहनों के इस्तेमाल, एमसीसी की सीमा अवधि अनुच्छेद 324 मे निहित प्राविधानों, नामांकन एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अनुमन्य वाहनो के प्रयोग पर विस्तृत रूप से जानकारी दी मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल एवं जोनल मजिस्ट्रेटों से कहा कि सभी को आदर्श आचार संहिता के हरेक प्राविधान की जानकारी रखनी होगी इसकी पूरी तैयारियां कर लें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्यन कर लें। उन्होंने कहा कि उन्हें निर्वाचन से संबंधित जो भी जानकारियां दी जा रही हैं उस जानकारी को भली-भांति ग्रहण कर लें। एक छोटी सी गलती पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। इसके लिए यह जरूरी है कि जो भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है उसे मनोयोग से ग्रहण कर ली जाए जिससे कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में किसी भी तरह की कोई परेशानी एवं समस्या उत्पन्न न होने पाए।

Related Post