Latest News

सभी कार्यालयों से राजनीतिक प्रकृति के सभी फोटो साहित्य को हटा दिया


लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद के अंतर्गत समस्त तहसीलों व नगर क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने शुरू हो गये हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल17 मार्च, 2024ः लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद के अंतर्गत समस्त तहसीलों व नगर क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने शुरू हो गये हैं। शनिवार की शाम से ही सभी कार्यालयों से राजनीतिक प्रकृति के सभी फोटो साहित्य को हटा दिया गया है तथा सार्वजनिक स्थलों में लगे सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर को हटाने का कार्य गतिमान है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी योजनाओं, राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित निरीक्षण करते हुए दिवारों पर पेंट से लिखे राजनैतिक दलों के नाम, चिन्ह सहित अन्य को रंग रोगन के माध्यम से हटाने को कहा। वहीं आचार संहिता लागू होते ही समस्त क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

Related Post