Latest News

प्रत्येक विधान सभा अंतर्गत पृथक से फैसिलिटेसन सेंटर की स्थापना


लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत, निर्वाचन डयूटी पर नियुक्त सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किये जाने हेतु प्रत्येक विधान सभा अंतर्गत पृथक से फैसिलिटेसन सेंटर की स्थापना की जानी है|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी गढ़वाल’ लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत, निर्वाचन डयूटी पर नियुक्त सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किये जाने हेतु प्रत्येक विधान सभा अंतर्गत पृथक से फैसिलिटेसन सेंटर की स्थापना की जानी है अथवा ई.डी.सी. के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जानी है। मतदान कार्मिकों द्वारा प्रस्तुत फॉर्म 12 अथवा 12-। की समीक्षा कर इलेक्टोरल रोल की मार्कड कॉपी तैयार किये जाने, निर्धारित प्रारूप पर, विधानसभा अर्न्तगत निर्वाचन ड्यूटी पर योजित कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किये जाने हेतु मतदाता सूची तैयार किये जाने, फॉर्म 12-8 पर ई.डी.सी. अनुमति निर्गत किए जाने तथा फैसिलिटेशन सेंटर पर नियुक्त मतदान कार्मिकों से समन्वयन सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डेडीकेटेड मजिट्रेट की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के०के० मिश्रा ने सहायक सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत, राजपत्रित अधिकारी को डेडिकेटेड मजिस्ट्रेट (पोस्टल बैलेट) के रुप में नामित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित डेडिकेटेड मजिस्ट्रेट द्वारा जनपदीय नोडल अधिकारी (पोस्टल बैलेट) तथा ए०आर०ओ० (डाक मतपत्र) के साथ समन्वयन बनाते हुए प्रत्येक विधान सभा हेतु स्थापित डेडिकेटेड फैसिलिटेशन सेंटर्स का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराया जाए।

Related Post