Latest News

स्वीप टीम ने जनजाति और ट्रांसजेंडर मतदाताओं से संवाद कर मतदान के लिए किया प्रेरित।


सोशल मीडिया के साथ ही जनपद से बाहर रहने वाले मतदाताओं को कॉल कर किया जा रहा मतदान के लिए जागरूक|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 मार्च, 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप के तहत चमोली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद में टीम की ओर से जागरुकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, घर-घर संपर्क, मतदाता संवाद, चौपाल के माध्यम से सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। चमोली में शुक्रवार को स्वीप टीम की ओर से जनजाति और ट्रांसजेडर मतदाताओं से संवाद किया गया। इसके साथ ही टीम की ओर से बद्रीनाथ विधानसभा के क्षेत्रपाल, भीमतल्ला, बिरही, मायापुर, पीपलकोटी, पाखी, हेलंग, लंगसी, जोशीमठ, बड़ागांव, तपोवन में जागरुकता अभियान संचालित किया गया। दिव्यांग मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से गोपेश्वर, घिंघराण, चमोली, मैठाणा, नंदप्रयाग, सोलना क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरुक किया गया। टीम की ओर से मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय की ओर से सक्षम एप के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं और पंजीकरण के विषय में भी जानकारी दी गई।

Related Post