Latest News

मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन


’’मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में की गई।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 29 मार्च, 2024, ’’मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में की गई। आज शुक्रवार को एनआईसी कक्ष नई टिहरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त 06 विधानसभा क्षेत्रों यथा 09-घनसाली (अ.जा.), 10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान दलों के गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक (09-घनसाली (अ.जा.), 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी) श्री कुंजी लाल मीना, सामान्य प्रेक्षक (10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर) पीयूष समारिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की मौजूदगी में किया गया। ईसीआई के पोर्टल पर इलेक्शन पोलिंग एण्ड कांउटिंग पर्सनल डेविलेपमेंट सिस्टम (म्च्क्ै) के माध्यम से किया गया। जनपद में कुल 963 मतदेय स्थलों में से सखी मतदेय स्थल और दिव्यांग मतदेय स्थल को छोड़कर कुल 949 मतदेय स्थलों के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती 10 प्रतिशत आरक्षित सहित विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन के माध्यम से किया गया। द्वितीय रेण्डमाईजेशन में 1321 पीठासीन अधिकारी, 1321 प्रथम मतदान अधिकारी, 1417 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 1361 तृतीय मतदान अर्थात् कुल 5420 कार्मिकों के दलों का गठन विधानसभा वार किया गया। इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्बर का भी विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।

Related Post