Latest News

(19 अप्रैल) को जनपद के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध निकायों व वाणिज्यिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।


लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि शुक्रवार (19 अप्रैल) को जनपद के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध निकायों व वाणिज्यिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि शुक्रवार (19 अप्रैल) को जनपद के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध निकायों व वाणिज्यिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि लोकसभा निर्वाचान हेतु घोषित मतदान तिथि 19 अप्रैल (शुक्रवार) को जनपद में स्थित समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों, समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत कारीगरों, मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Related Post