Latest News

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा


जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व गुरुवार को केदारनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

रुद्रप्रयाग, 09 मई, 2024 जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व गुरुवार को केदारनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी की अगुवाई में केदारपुरी में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी एवं घाट किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं प्लास्टिक एवं अन्य कुड़ा उठाते हुए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। जिलाधिकारी ने केदारपुरी पहुंचते ही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया। हेलीपैड, मुख्य मार्ग, अस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी- सरस्वती घाट, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर उन्होंने नगर पंचायत केदारनाथ के कर्मचारियों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए निरंतर सफाई करने के निर्देश दिए।

Related Post