Latest News

जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने देवरी मल्ली के ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज गुरूवार को विकास खण्ड चम्बा के देवरी मल्ली पहुंचकर जल संरक्षण/संवर्धन के तहत प्राकृतिक जल स्रोत से टैप किये गये पानी के टैंकोें का निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 09 मई, 2024 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज गुरूवार को विकास खण्ड चम्बा के देवरी मल्ली पहुंचकर जल संरक्षण/संवर्धन के तहत प्राकृतिक जल स्रोत से टैप किये गये पानी के टैंकोें का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल संरक्षण/संवर्धन हेतु प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर खंतियों एवं चैक डैम बनाने में सहयोग किया गया तथा ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में मानसून से पहले एक मुहिम चलाकर प्रत्येक गांव में जहां प्राकृतिक जल सो्रत हैं, वहां पर जल संरक्षण के कार्य करवाये जा रहे है। इसी के तहत आज देवरी मल्ली में जनसहभागिता के साथ खंतियां बनाई गई, ताकि मानसून आने पर जल स्रोत रिचार्ज हो सके। इसके साथ ही अन्य विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में भी वाटर कंजरवेंशन के स्ट्रक्चर बनाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने प्राकतिक जल स्रोतों को संरक्षित करना तथा वनों को आग से बचाने के कार्य जनसहभागिता के साथ ही किये जा सकते हैं। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से कन्वरजेंस में कार्य किये जायेंगे।

Related Post