Latest News

टिहरी गढ़वाल में बढ़ती गर्मी के चलते प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी कम


प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी कम होने/सूखने के कारण ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाए रखने तथा पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों हेतु तथा एडीएम को शहरी क्षेत्रों हेतु ओवरऑल नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 09 मई, 2024 जनपद टिहरी गढ़वाल में बढ़ती गर्मी के चलते प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी कम होने/सूखने के कारण ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाए रखने तथा पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों हेतु तथा एडीएम को शहरी क्षेत्रों हेतु ओवरऑल नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को नोडल अधिकारी ग्रामीण/शहरी द्वारा विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों से कुल पेयजल स्रोत एवं उनसे आच्छादित उपभोक्ता, पेयजल की मांग, आपूर्ति, समस्याएं आदि की जानकारी लेते हुए सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जल संस्थान के तीनो डिविजन एवं पेयजल निगम के पांचों डिविजन के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में पेयजल/विद्युत लाइन टूटने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था कर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराएं। अधिकारी क्षेत्रों में जाकर पेयजल शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करें तथा कोई समस्या हो तो संज्ञान में लाएं।

Related Post