Latest News

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एचडीएफसी बैंक ने पूरे जिले में एक लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया


हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एचडीएफसी बैंक ने पूरे जिले में एक लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपकर बैंक के अधिकारियों द्वारा कर दी गई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एचडीएफसी बैंक ने पूरे जिले में एक लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपकर बैंक के अधिकारियों द्वारा कर दी गई है। अब चरणवार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे रोपने की योजना है। एसडीएफसी बैंक समय-समय पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहता है। खासतौर पर पौधारोपण के लिए बैंक का मुख्य फोकस रहता है। इस बार हरेला पर्व के उपलक्ष्य में बैंक प्रबंधन ने हरिद्वार जिले में बड़े पैमाने पर पौधे रोपने का निर्णय लिया है। हरिद्वार के शाखा प्रबंधक पारितोष धस्माना ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ हरेला के दौरान रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सी रविशंकर और मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर के हाथों पौधे रोपने के साथ किया गया है। इसके अलावा नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण कराया गया। पूरे जिले में यह अभियान अलग अलग चरणों में जारी रहेगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के चीफ मैनेजर नितिन खंडूरी ने पौधारोपण अभियान को पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद जरुरी बताया। कहा कि बैंक की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव प्राथमिकता के आधारद पर योगदान किया जाता है। जिले में हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधे रोपे जाएंगे। इस दौरान शाखा प्रबंधक पारितोष धस्माना, रोहित थपलियाल, अतुल अग्रवाल, कोमल डी सिंह, गौरव खरबंदा, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Post