Latest News

नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एसडीएम एवं तहसीलदारों के साथ बैठक की।


सभी एसडीएम को इस कार्य को प्राथमिकता पर लेने तथा जिन गांवों में सोलर लाइट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही क्षेत्रों में गुलदार के घुमने की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग को सूचित करने को कहा गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

/टिहरी/दिनांक 23 जुलाई, 2024 जिलाधिकारी ने जनपद में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी के दृष्टिगत सभी तहसीलदारों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, स्वयं सहायता महिला समूह, ग्राम प्रहरी, महिला/युवक मंगल दल, कृषि, उद्यान, वन विभाग आदि की टीम बनाकर गोष्ठी करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फॉरेस्ट फायर के दौरान लोगों ने श्रमदान कर एकता का परिचय दिया, उसी प्रकार जंगली जानवरों से बचाव हेतु अपने स्तर से अपने आस-पास, गांव एवं पहंुच मार्गो में झाड़ी कटान का कार्य किया जाय। सभी एसडीएम को इस कार्य को प्राथमिकता पर लेने तथा जिन गांवों में सोलर लाइट की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही क्षेत्रों में गुलदार के घुमने की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग को सूचित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र 2024 में आपदाओं की दृष्टिगत 98 संवेदनशील ग्राम चिन्ह्ति कर नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। हर गांव में वर्षाकाल में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त अति महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग, नहरें एवं कृषि भूमि सुरक्षा पुश्ते, स्कूल दीवार आदि के पुननिर्माण कार्यों की चैकलिस्ट बनाकर ग्राम पंचायत मंे प्रस्ताव करते हुए बीडीओ के माध्यम से संबंधित विभाग से समन्वय कर प्रथम चरण में प्राथमिकता के 05-05 कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीडीएमओ को इस मानसून सत्र में घटित घटनाओं की सूची बनाने तथा संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कार्य करवाने को कहा गया। साथ ही आपदाओं के दृष्टिगत सभी आवश्यक सामाग्री संबंधितों को उपलब्ध कराने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post