संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आज रा ई का बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त मुनि में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जूनियर व सीनियर संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हुई।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त मुनि में संपन्न हुई दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता । बता दें कि संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आज रा ई का बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त मुनि में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जूनियर व सीनियर संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कहीं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया वहीं राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बसु केदार की छात्र-छात्राओं ने जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग़ किया व सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप हासिल कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया। संस्कृत विषय को लेकर छात्र-छात्राओं ने सरकार को यह भी संदेश देना चाहा कि संस्कृत भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दे दिया गया हो किंतु इसकी जो स्थिति बनी हुई है उसको देखते हुए सरकार को अवश्य इसके प्रति विचार करना होगा क्योंकि संस्कृत भाषा को ही अन्य सभी भाषाओं की जननी माना गया है।