Latest News

तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।


श्री केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल ने जीएमवीएन गुप्तकाशी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की|

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 24 जुलाई, 2024, श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस गुप्तकाशी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए। आयोजित बैठक में सदस्य जिला पंचायत गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने अवगत कराया कि गुप्तकाशी विश्वनाथ मार्ग में पानी निकासी के लिए उचित प्रबंधन नहीं है जिसमें उन्होंने नाली का निर्माण करने की मांग की। साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किंग हेतु उचित स्थान चिन्हित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत मांस की बिक्री न की जाए। इसके साथ ही उन्होंने झूलते विद्युत लाइन के तारों को दुरस्त करने की मांग की गई। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत अवैध तरीके से गैस की सप्लाई की जा रही है जिस पर उन्होंने रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने अस्पताल तक रोड दुरस्त करने की मांग की गई। उन्होंने गुप्तकाशी में आवारा पशुओं के लिए उचित प्रबंधन करते हुए गोसदन की मांग की गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुप्तकाशी चुन्नी लाल शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल मदन सिंह रावत तथा सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने आयुक्त का गुप्तकाशी में पधारने पर स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए उनके द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ ऊखीमठ एवं अगस्त्यमुनि तथा आज गुप्तकाशी में बैठक की जा रही है तथा इसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी क्षेत्र की समस्याएं एवं यात्रा व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव दिए गए हैं उनका सभी का डोकोमेंटेशन किया गया है तथा सभी की गहन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर संबंधित समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारण 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए तथा जो शासन स्तर की समस्याओं को उनके माध्यम से शासन को उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आगामी केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, होटल व्यवसायी, तीर्थ पुरोहितों के साथ आवश्यक बैठक की जाए तथा यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी को सामुहिक रूप से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ ही सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सकती हैं जिससे कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके ताकि तीर्थ यात्री अपने साथ सुखद अनुभव लेकर जा सकें।

ADVERTISEMENT

Related Post