Latest News

सभी के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र का विकास संभव हैः आयुक्त गढ़वाल मंडल


आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में त्यूड़ी जाखधार में आयोजित किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम|

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 24 जुलाई, 2024, दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आज दूसरे दिन विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्यूड़ी गांव में जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को दर्ज समस्याओं एवं सुझावों के तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। आयोजित जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रधान संगठन तथा त्यूड़ी के प्रधान सुभाष रावत ने गुप्तकाशी-जाखधार मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नेटवर्क समस्या होने से छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन पढ़ाई करने में अनावश्यक समस्या हो रही है। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से निजात दिलाने के लिए घेरबाड़ की मांग की गई। साथ ही क्षेत्र में अमृत सरोवर को धार्मिक आस्था का प्रतीक बताते हुए उसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने त्यूड़ी गांव को पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए त्यूड़ी गांव को पर्यटक गांव घोषित करने तथा जाख मेला को जिला स्तरीय मेला घोषित करने की मांग के साथ ही मेला स्थल के सौंदर्यीकरण की भी मांग की गई। जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी ने अवगत कराया कि ग्राम ग्राम पंचायत खड़िया में मार्ग की स्थिति सही नहीं है साथ ही डोलिया देवी के समीप हो रहे भू-स्खलन से गांव को खतरा है जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की। जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम जाने के लिए संचालित हो रही हैली सेवाओं में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने गांव के विकास में हैली कंपनियों से 5 प्रतिशत धनराशि मुहैया कराने का सुझाव भी दिया। दिनेश पुरोहित ने क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

ADVERTISEMENT

Related Post