Latest News

‘‘जनपद क्षेत्रान्तर्गत मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि का हुआ चयन। समिति ने अग्रिम कार्यवाही के दिये निर्देश।


बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता एवं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति मंे मेडिकल कॉलेज भवन को लेकर गठित समिति की बैठक आहूत की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 31 जुलाई, 2024 जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में मेडिकल कॉलेज हेतु स्थान चिन्ह्ति कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज हेतु इणिया मंे मानकानुसार पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जो राजस्व और टीएचडीसी की भूमि है। शासन स्तर से गठित संयुक्त टीम द्वारा भी इसका निरीक्षण किया गया है। बैठक मंे मेडिकल कॉलेज हेतु इणिया में चिन्ह्ति भूमि पर भवन बनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गये निर्णयों को अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन को प्रेषित किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज को लेकर अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, सीएमओ और एसडीएम टिहरी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। संबंधित अधिकारियांे को एक सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिये गये हैं। अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को मेडिकल कॉलेज हेतु टीएचडीसी की भूमि हस्तान्तरण संबंधी कार्यवाही करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटन बढ़ावा एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराने को लेकर कार्य किये जायेंगे। टिहरी झील विकास के तहत एडीबी द्वारा नई टिहरी में सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जायेंगे। कोटी-नई टिहरी रोपवे हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है तथा भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जाना है। इसके साथ ही जिला अस्पताल बौराड़ी को नया रूप देने के लिए मरम्मत एवं रंग-रोगन के कार्यों हेतु इस्टीमेट बनाया गया है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post