Latest News

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र


मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल बिक्री के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया है सरकार ने बाधा मुक्त कृषि व्यापार के लिए दो अध्यादेश जारी किए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल बिक्री के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। सरकार ने बाधा मुक्त कृषि व्यापार के लिए दो अध्यादेश जारी किए हैं। इसका सीधा सा मतलब यह है कि अब किसान अधिसूचित मंडियों से बाहर कहीं भी अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके अलावा किसान बुआई से पहले भी कृषि व्यापार से जुड़ी कंपनियों व थोक व्यापारियों के साथ अपनी उपज की बिक्री का करार कर सकेंगे।केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश और मूल्य आश्वासन पर किसान समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश को मंगलवार को अधिसूचित कर दिया, यानी ये दोनों अध्यादेश मंगलवार से लागू हो गए।

Related Post