Latest News

विभिन्न पक्षों द्वारा प्राप्त सुझावों-शिकायतों को अधिनियम को प्रभावी बनने में किया जायेगा उपयोग- आयुक्त


जनपद पौड़ी में जिला पंचायत सभागार में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स पौड़ी इकाई के तत्वाधान में सूचना का अधिकार: वर्तमान परिदृश्य विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

पौड़ी गढ़वाल, 17 अगस्त 2024ः जनपद पौड़ी में जिला पंचायत सभागार में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स पौड़ी इकाई के तत्वाधान में सूचना का अधिकार: वर्तमान परिदृश्य विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त मा. योगेश भट्ट तथा विशिष्ठ अतिथि जिला सूचना अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा व नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष योगेश भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, मीडिया व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की शिकायतों-सुझावों पर सुनवाई की गयी तथा विभिन्न पक्षों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर क्लैरिटी दी। शनिवार को आयोजित गोष्ठी में मा. आयुक्त ने सूचना का अधिकार किस मंशा से बना था, वर्तमान में वह कितना सार्थक हुआ है व उसमें क्या-क्या सुधार की गुंजाइश है के बारे में बताया। उन्होंने सूचना के अधिकार की सफलता के बारे में बताया कि इस अधिनियम से बहुत से लोगों के उन बिन्दुओं का भी समाधान हुआ है जिसकी कहीं उनको उम्मीद की किरण नहीं बची थी। बहुत से लोगों ने इससे बदलाव महसूस किया है। सिस्टम को समय सापेक्ष जो सुधार करना था उसमें इसके चलते सुधार हो रहा है। इसलिए इस अधिनियम को सकारात्मक नजरिए से देखने की जरूरत है। कहा कि यह एक्ट आम आदमी को उसके वजूद का अहसास दिलाता है। इसके माध्यम से जिस व्यक्ति को लगता है कि उसके साथ व्यक्तिगत रूप से अन्याय हुआ है तो वह न्याय पा सकता है। साथ ही इससे सार्वजनिक हित भी दुरुस्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कुछ लोग एक्ट की मंशा के विपरीत भी सूचना मांगते हैं ऐसी सूचना से बचा जाना चाहिए ताकि अधिनियम की मूल भावना बनी रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और सूचना प्रदाताओं से भी कहा कि सूचना को सहजता से लेना चाहिए और मैनुअल 17 के बिन्दुओं को प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन स्पष्ट करना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि यदि सूचना धारित न हो तो भी उसका कारण स्पष्ट कर देना चाहिए।

ADVERTISEMENT

Related Post