गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल द्वारा कन्या गुरूकुल परिसर के गणित विभाग में एम0एस-सी0(भौतिकी एवं गणित) एवं एम0ए0(मनोविज्ञान एवं अग्रंेजी) छात्राओं हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कॉरपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल द्वारा कन्या गुरूकुल परिसर के गणित विभाग में एम0एस-सी0(भौतिकी एवं गणित) एवं एम0ए0(मनोविज्ञान एवं अग्रंेजी) छात्राओं हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें समविश्वविद्यालय के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए छात्राओं को उनके करियर एवं रोजगार के विषय में अवगत कराया। एवं कन्सट्रक्ट लर्निगं सॉल्यूसन्स प्रा0 लि0 कम्पनी के एच0आ0 अधिकारी ईशान्वी एवं ट्रेनर प्रमोद कुमार द्वारा छात्राओं को इलैक्ट्रोनिक्स, ए0आई0 की तकनीकों एवं उनके प्रोजक्ट एवं रोजगार से सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान दिया। समविश्वविद्यालय के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने देश की प्रसिद्ध कम्पनियाँ गूगल, आई0बी0एम0 एवं एल0 एण्ड टी0 आदि कम्पनियों द्वारा की जाने वाली चयन प्रक्रिया के बारे में भी छात्राओं को जानकारी देते हुए उनके करियर एवं अन्तिम सेमेस्टर के लिए भी शुभकामनाओं दी। साथ ही डॉ0 राजुल भारद्वाज ने छात्राओं के अन्तिम सेमेस्टर के दौरान कम्पनियों में होने वाले प्रोजेक्ट हेतु भी छात्राओं को शिक्षकों का मार्ग दर्शन प्राप्त करने की सलाह दी। जिसमें छात्रों ने भी पूरे उत्साह से अपने करियर एवं रोजगार के विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन हेतु एम0एस-सी0(गणित) विभाग से डॉ0 निधि हांडा एवं कार्यक्रम के संयोजक एम0एस-सी0(गणित) विभाग से डॉ0 रितु अरोड़ा एवं एम0एस-सी0(भौतिकी) विभागाध्यक्ष डॉ0़ऋचा सैनी एवं एम0ए0(अग्रंेजी) विभाग से डॉ0 नेहा बत्रा एवं एम0ए0 (मनोविज्ञान) विभाग से डॉ0 सुनिता, डॉ0 ऋचा सक्सेना टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज, विकास सक्सेना, कमल कुमार एवं मनोज शर्मा उपस्थित रहे।