भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने जिसमें सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन, व्यय प्रेक्षक हेमंत हिगोनिया ने नोडल अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग 05 नवंबर, 2024, 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों ने जिसमें सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन, व्यय प्रेक्षक हेमंत हिगोनिया ने नोडल अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जानी हैं वह व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केंद्रों में समुचित शौचालय, विद्युत एवं पानी तथा रैंप की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी लेखन सामग्री को भी निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को समय से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि दूरस्थ पोलिंग बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधकारी कार्मिक को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में तैनात किए गए कार्मिकां को ईवीएम एवं वीवीपैट्स के संबंध में उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने दूरस्थ पोलिंग बूथों पर उचित वेबकास्टिंग के साथ-साथ माइक्रों आवाजवर की तैनाती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी परिवहन को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंधन किया जाए तथा इसके लिए दूरस्थ पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए। व्यय प्रेक्षक हेमंत हिगोनिया ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी टीमों द्वारा कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा जो भी जुलूस एवं सभाएं आयोजित की जाती हैं उनकी ठीक ढंग से वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराई जाए तथा किए जा रहे व्यय का भी पूर्ण विवरण रखने के भी निर्देश दिए।