Latest News

महादेव की कृपा से देश होगा उन्नति की ओर अग्रसर-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी


पूरे सावन चलने वाली श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज द्वारा भगवान शिव के निमित्त किए जाने वाले विशेष अनुष्ठान का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सावन मास अनवरत् चलने वाली शिवोपासना अवश्य ही जगत का उद्धार करेगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 3 अगस्त। पूरे सावन चलने वाली श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज द्वारा भगवान शिव के निमित्त किए जाने वाले विशेष अनुष्ठान का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सावन मास अनवरत् चलने वाली शिवोपासना अवश्य ही जगत का उद्धार करेगी। नीलधारा गंगा तट पर भगवान शिव का पूजन अर्चन सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि संतों के जप तप से देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा। भगवान शिव देवों के देव महादेव भक्तों की सभी आराधनाएं पूर्ण करते हैं। म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रद्धा एवं विधानपूर्वक की गयी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व्यक्ति को भवसागर से पार लगाती है। भक्तों के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले भगवान शिव स्वयं उनका करते हैं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हरिद्वारवासी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें श्रावण में देवी पार्वती के साथ कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में निवास कर सृष्टि का संचालन करने वाले भगवान शिव का सानिध्य प्राप्त होता है। भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक से समस्त पापों का शमन हो जाता है और जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होता है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि संतों व रामभक्तों के लंबे संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर आया है। सभी को अपने घरों दीपों का प्रकाश कर इस अवसर का पर्व के रूप में मनाना चाहिए। मंदिर निर्माण शुरू होन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम के प्रयासों से ही अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का संत समाज का संकल्प पूरा हो पाया है। इस दौरान आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, स्वामी विवेकानंद ब्र्हम्मचारी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, अनूप भारद्वाज, पंडित शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Post