Latest News

‘विजय दिवस‘ जनपद टिहरी गढ़वाल में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया


वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम को सम्मर्पित ‘विजय दिवस‘ जनपद टिहरी गढ़वाल में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 16 दिसम्बर, 2024, ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित युद्ध स्मारक बौराडी नई टिहरी में 1971 के युद्ध में शहीद, सम्मिलित वीर जवानों के साथ ही विभिन्न युद्धों के वीर सैनिकों के आश्रितों/परिजनों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय सहित अन्य गणमन्यों द्वारा वीर शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में वीर शहीदों के आश्रितों/परिजनों एवं 1971 के युद्ध में सम्मिलित सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 1852 फील्ड रेजिमेंट के लेफ्टि.कर्नल मनीष झा की अगुवाई में जवानों की एक टुकड़ी द्वारा वीर शहीदों को गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए श्रद्धाजंलि दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने वीर शहीदों सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध मंे जल, थल एवं वायु तीनांे सैनाओं का योगदान रहा है, जिसमें हमारे उत्तराखण्ड के वीर जवानों का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरहदी गांव खाली न हो इस हेतु मा. प्रधानमंत्री जी ने सीमान्त गांवों को पहला गांव मानते हुए उनके विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सैनिक परिवार से हैं और पूरे सेवाभाव से सैनिकों के लिए सम्मर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशान द्वारा भी सैनिकों से संबंधित प्रकरणों का तत्काल संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सैना में पहाड़ के युवाओं हेतु कोटा बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post