Latest News

मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी का वार्षिक स्थापना दिवस


जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी के वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2024, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज मंगलदीप विद्यामंदिर खत्याड़ी के वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि मंगलदीप विद्यालय जैसी संस्थाओं ने समाज के उन बच्चों के लिए अपने को समर्पित किया है, जो बच्चें विशेष रूप से दिव्यांग हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था एवं ऐसे शिक्षकों को उनका प्रणाम है जो उन बच्चों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय के प्रति उनका विशेष लगाव है तथा प्रशासनिक तौर पर जो भी विद्यालय के लिए आवश्यक होगा वह हरसंभव करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मंगलदीप विद्यामंदिर के विशिष्ट दिव्यांग बच्चों ने अपनी सुंदर सुंदर गायन, नृत्य एवं नाट्य कलाओं के प्रदर्शन से आगंतुकों का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ADVERTISEMENT

Related Post