प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में जिरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत में कहा कि आज का समय भारत का है, और पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में जिरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत में कहा कि आज का समय भारत का है, और पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। पीएम ने बताया कि 2005 में अमेरिका ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था, तब उन्होंने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब दुनिया भारतीय वीजा के लिए कतार में खड़ी होगी। उन्होंने कहा, "अब 2025 है, और मैं देख सकता हूं कि यह भारत का वक्त है। "पीएम मोदी ने हाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुवैत में एक मजदूर कॉलोनी में उनसे एक व्यक्ति ने अपने जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की बात पूछी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही सपने और आकांक्षाएं 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाएंगी।