Latest News

गौरव चौधरी ने ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का मान बढाया


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के छात्र गौरव चौधरी ने ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का मान बढाया है। वही छात्र की इस अतिविशिष्ठ उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार मे उत्साह का वातावरण है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के छात्र गौरव चौधरी ने ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का मान बढाया है। वही छात्र की इस अतिविशिष्ठ उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिवार मे उत्साह का वातावरण है। गुरूकाशी विश्वविद्यालय, भटिंडा मे 10-12 जनवरी, 2025 तक चल रही ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी कुश्ती (ग्रीको रोमन शैली) प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग मे 87 किग्रा0 भार श्रेणी मे प्रतिद्वंदी चौ0 रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के खिलाडी को व्यक्तिगत मुकाबले मे हराकर कांस्य पदक हासिल किया। टीम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को पुरूष वर्ग मे 87 किग्रा0 भार श्रेणी के मुकाबले आरम्भ हुए जिसमे गौरव कुमार ने जीन्द के खिलाडी को 11-02 से हराकर कांस्य पदक जीता है। छात्र की इस उपलब्धि पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 सुरेखा राणा, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, सचिव, परीक्षा नियंत्रक प्रो एल०पी० पुरोहित, क्रीडा परिषद डॉ0 अजय मलिक, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, आई0क्यू0ए0सी0 डायरेक्टर प्रो0 नवनीत, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 ब्रहमदेव, डॉ0 शिवकुमार चौहान, कोच दुष्यन्त सिंह राणा, अश्वनी कुमार आदि ने बधाई दी। छात्र की इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि छात्र की इस उपलब्धि से अन्य खेलों के खिलाडियों को भी प्रेरणा मिलेगी, वही गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे छात्र को सम्मानित किया जायेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post