भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को शुरुआती दो झटके दिए, जिनमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आउट हो गए।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम को शुरुआती दो झटके दिए, जिनमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए और सभी की नजरें उनसे एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी थीं। हालांकि, जोस हेजलवुड ने उन्हें महज 3 रन पर आउट कर दिया। हालांकि, कोहली इस टेस्ट मैच में केवल 3 रन ही बना सके, लेकिन उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया। 2 रन बनाते ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के रनों के मामले में पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस तरह, विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।