जनपद के अंतर्गत समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु नामित किए गए रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। विकासखंडवार आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 09 जनवरी, 2025, जनपद के अंतर्गत समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु नामित किए गए रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। विकासखंडवार आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के अंतर्गत समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु मास्टर ट्रेनरों द्वारा 13 जनवरी से 15 जनवरी तक नामित किए गए रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार कार्मिकों को विकास खंडवार प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संबंधित ब्लाॅक सभागारों में प्रातः 11 बजे दिया जाएगा। बताया कि विकासखंड जखोली व ऊखीमठ में मास्टर ट्रेनर सुभाष नेगी द्वारा जबकि अगस्त्यमुनि में उमा शंकर द्वारा रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। विकास खंड अगस्त्यमुनि हेतु उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल रजिस्ट्रार होंगे जबकि विकास खंड जखोली हेतु भगत सिंह फोनिया तथा ऊखीमठ हेतु उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला रजिस्ट्रार होंगे। इसके अलावा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खंड अगस्त्यमुनि में 28 सब रजिस्ट्रार जबकि जखोली में 13 व ऊखीमठ में 12 सब रजिस्ट्रारों को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।