Latest News

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने हरी झंडी दिखाकर तीनों विकासखंडों के लिए रवाना किया।


38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रचार वाहनों को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने हरी झंडी दिखाकर जनपद के तीनों विकासखंडों के लिए रवाना किया|

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 09 जनवरी, 2025, 38वें राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रचार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने हरी झंडी दिखाकर तीनों विकासखंडों के लिए रवाना किया। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु जो भी कार्यक्रम व रूट चार्ट निर्धारित किया गया है, उन्हीं के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके साथ-साथ कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चैहान ने अवगत कराया कि खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई है। रूट चार्ट के अनुसार 9 जनवरी से 11 जनवरी तक तीन प्रचार वाहन तीनों विकासखंडों में प्रचार-प्रसार करेंगे। 9 जनवरी को अगस्त्यमुनि विकासखंड में प्रचार वाहन कलेक्ट्रेट से बेलनी, बेलनी से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार, गुलाबराय, जवाड़ी बाईपास होते हुए रुद्रप्रयाग तहसील, तहसील से तिलवाड़ा, तिलवाड़ा से रामपुर, रामपुर से सिल्ली, सिल्ली से अगस्त्यमुनि (रात्रि विश्राम) तक जाएंगे। 10 जनवरी को प्रचार वाहन अगस्त्यमुनि से बेंजी, बेंजी से बावई, बावई से चोपता, चोपता से खड़पतिया, खड़पतिया से घिमतोली, घिमतोली से कनकचैरी, कनकचैरी से मोहनखाल, मोहनखाल से चंद्रनगर, चंद्रनगर से भणज, भणज से कंडारा, कंडारा से अगस्त्यमुनि (रात्रि विश्राम) करेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post