उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जनपद चमोली में मास्टर ट्रेनर द्वारा 09 व 10 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड नंदानगर, दशोली, कर्णप्रयाग और पोखरी में गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 09 जनवरी,2025, उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जनपद चमोली में मास्टर ट्रेनर द्वारा 09 व 10 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड नंदानगर, दशोली, कर्णप्रयाग और पोखरी में गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया है। जबकि 10 जनवरी को ज्योर्तिमठ, गैरसैंण, थराली, नारायणबगड़ और देवाल के अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर कुलदीप नेगी, पोखरी ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र रावत और दशोली व नन्दानगर का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार दशोली में मास्टर ट्रेनर मदन सिंह मधवाल द्वारा दिया गया। जबकि 10 जनवरी को ज्योर्तिमठ ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर जयदीप किशोर, गैरसैंण ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र रावत और नारायणबगड़, थराली, देवाल ब्लॉक का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार थराली में मास्टर ट्रेनर मदन सिंह मधवाल द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईटीडीए पोर्टल के बारे में ओरिएंटेशन दिया गया। बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने यूसीसी लागू करने के लिए एक विशेष एप्लीकेशन विकसित किया है। इस दौरान पोर्टल पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। इसमें यूसीसी लागू होने के बाद शादी, एक्ट लागू होने के बीच में शादी और एक्ट लागू होने से पहले शादी, तलाक, लिविंग रिलेशनशिप, उत्तराधिकार आदि के पंजीकरण करवाने के बारे में बताया गया। बताया गया कि मोबाइल एप के अलावा सीएससी सेंटर से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। कोई भी नागरिक बेव पोर्टल के माध्यम से भी अपना आधार कार्ड नंबर से अथवा सीएससी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन अपलोड कर सकता है। तहसील एवं ब्लाक स्तर पर रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार को 15 दिनों के भीतर आवेदनों का निस्तारण की व्यवस्था रहेगी।