Latest News

सीआईएसएफ ने जीती अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने, 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 में ‘ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी’ का खिताब जीता है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 17 दिसम्बर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने, 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 में ‘ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी’ का खिताब जीता है । प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के तत्वावधान में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अटल अक्षय ऊर्जा भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली में किया गया । इस प्रतियोगिता में सभी आठ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानी सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल्स ने भाग लिया । सीआईएसएफ की बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के वरिष्ठ कमांडेंट श्री विवेक शर्मा ने, इस विशिष्ट उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सीआईएसएफ कर्मियों की प्रतिभा तथा मानवाधिकारों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है । श्री शर्मा ने बताया कि इस जीत में सीआईएसएफ टीम द्वारा, राष्ट्रीय औद्यौगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) में प्राप्त प्रशिक्षण ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान अपने पेशेवर दायित्वों के अतिरिक्त, विभिन्न सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।

ADVERTISEMENT

Related Post