जिला प्रशासन के तत्वाधान में प्रेक्षागृह पौड़ी में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/10 जनवरी, 2025: जिला प्रशासन के तत्वाधान में प्रेक्षागृह पौड़ी में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन का उद्देश्य व्यक्तिगत कानूनों में एकरुपता सुनिश्चित करना, समानता को बढ़ावा देना और कानूनी प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। इस पहल में स्पष्ट रूप से परिभाषित भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ उप-निबंधक, निबंधक और महा-निबंधक का एक संरचित पदानुक्रम बनाना शामिल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि इस पहल से नागरिक अधिकारों को एक समान रूप से सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और प्रदेश में प्रशासनिक प्रक्रिया को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाया जा सकेगा। यूसीसी नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने समस्त रजिस्टार व उप रजिस्टार को निर्देशित किया कि वे यूसीसी पोर्टल पर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से पूरा करें। इस दौरान उन्होंने यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी।