Latest News

जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला


कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों में जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने हेतु कार्मिकों को समर्पित एवं लक्ष्य-आधारित प्रयासों के प्रति जागरूक करना था।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 18 दिसंबर, 2024, नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार, जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों में जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने हेतु कार्मिकों को समर्पित एवं लक्ष्य-आधारित प्रयासों के प्रति जागरूक करना था। राज्य स्तरीय विशेषज्ञ करुणाकर सिंह ने कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित जनपद की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ‘‘जीरो हंगर,‘‘ ‘‘क्वालिटी एजुकेशन,‘‘ ‘‘सतत शहरी विकास,‘‘ और ‘‘पुलिस विभाग‘‘ से संबंधित संकेतकों में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण वर्ष 2022-23 में जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई थी। इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। पीएम गति शक्ति पोर्टल के विशेषज्ञ ऐश्वर्या ने जीआईएस और पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के समन्वय और कार्यान्वयन पर प्रस्तुति दी। उन्होंने योजनाओं की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए पोर्टल के उपयोग को विस्तारपूर्वक समझाया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट ने कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सतत विकास लक्ष्यों के क्षेत्र में जनपद की रैंकिंग वर्ष 2022-23 में आठवीं थी, जो 2023-24 में चैथे स्थान पर पहुंची है। उन्होंने इसे विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया और अधिकारियों से लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।विशेषज्ञों ने जीरो हंगर,क्वालिटी एजुकेशन,और ‘‘सतत शहरी विकास‘‘ जैसे क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीतियों को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, लोनिवि मनोज भट्ट, सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post