उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कृषि से किसानों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषि विभाग की ओर से खेतों की सुरक्षा की अभिनव पहल शुरू की गई है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कृषि से किसानों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कृषि विभाग की ओर से खेतों की सुरक्षा की अभिनव पहल शुरू की गई है। योजना के तहत विभाग की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 4 सौ हेक्टेयर कृषि भूमि की चेन फेंसिंग की जा रही है। प्रभारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश खेतवाल ने बताया कि चमोली जनपद में वन्य जीवों द्वारा फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान किया जा रहा था। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से जिला योजना के तहत 2 करोड़ 86 लाख 75 की लागत से 65 स्थानों पर योजना का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत जनपद में 4 हेक्टेयर भूमि की वन्य जीवों से सुरक्षा की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 35 योजना कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि 27 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि जनपद में प्रस्तावित सभी कार्यों को जनवरी मध्य तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।