किरबी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल ने अपने कर्मचारीयों के कक्षा-एक से कक्षा-12वीं तक के मेधावी वर्ष 2023-24 के 51 छात्र-छात्राओं का कंपनी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
हरिद्वार। किरबी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल ने अपने कर्मचारीयों के कक्षा-एक से कक्षा-12वीं तक के मेधावी वर्ष 2023-24 के 51 छात्र-छात्राओं का कंपनी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आंगतुकों का मन मोह लिया। प्रथम एवं द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के वाइस प्रेसीडेंट अशोक कुमार किशन राव और डायरेक्टर फाइनेंस (हैदराबाद) पवन जैन ने स्मृति चिन्ह, स्कूली बैग ओर खाद्यय सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि वेतन तो सब इकाइयां देती है, लेकिन किरबी संस्कार और कर्मचारियों से लेकर बच्चों के स्वास्थ्य, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा समेत सामाजिक समरसता पर कार्य करती है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि बच्चों में उत्साह वर्धन होता है। संस्था के वाइस प्रेसीडेंट अशोक कुमार किशन राव ने कहा कि 20-25 वर्ष पहले और आज की शिक्षा में बड़ा अंतर है। आज शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में कक्षा एक से ही कंपटीशन शुरू हो जाता है। बच्चों में शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। इस मोड़ पर आकर कंपनी की भी जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के स्तर तक ले जाएं। डायरेक्टर फाइनेंस पवन जैन ने कहा कि विद्या के ऊपर किसी का जोर नही है। यह इंसान के अंदर से आती है। कर्मचारी पूरे समय कंपनी में काम करते हैं उसके बाद भी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि घर का खर्च कम करदो लेकिन अपने पाल्यों को जरूर पढ़ाए। कंपनी उनके बच्चों के साथ खड़ी है। उप महाप्रबंधक धीरेन्द्र चौहान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मेघावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है। मेघावी बच्चों का उत्साहवर्धन करने से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है। बल्कि उनके अंदर कुछ और ज्यादा कुछ करने का जुनून पैदा होता है। क्योंकि इन्हीं बच्चों के कंधों पर देश की बागडोर होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। इस मौके पर अरूण मलकानिया, प्रवीन कौशिक, अमित चौहान, संजीव श्रीवास्तव, नवदीप सैनी, विक्रांत वशिष्ठ, विपिन जैन, रोहित गर्ग, राजेश कुमार, रजत कपूर, नूर मोहम्मद, विनिता पुंडीर, धर्मेन्द्र सिह, वैभव चौहान, राबिन कुमार, देवेन्द्र सिह, विशाल शर्मा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, बची राम बलूनी आदि मौजूद रहे। मेघावी छात्र-छात्रा रिचा सैनी, प्राची गौतम, आदित्य बिष्ट, दिव्या बिष्ट, आरुषि चौबे, नवनीत ध्यान, अर्जुन सैनी, अंशुराज, शुभम कुमार, रशिका शर्मा, शुभ अरोड़ा, हिमांशु सैनी, महिमा रानी, पलक, दिव्या मलकनिया, प्रतीक कौशिक, स्कंद सिंह, वासु रानी, मनमीत कौर, हरमीत सिंह, सुमैया, अवि कुमार, विवेक उपाध्याय, अंकुश, जतिन शर्मा, वंशिका, अंकित यादव, इकरा, आतिफ हसन, किट्टू चौहान, सत्यम ध्यानी, निखिल, नकुल उपाध्याय, अनमोल, आरुष चौहान, हदिया, गीतिका, शिवांश रावत, आयुष कुमार सिंह, शिवानी गैरोला, इजरा, डोली, आरव गौतम, आरवी, अर्पित सैनी, विशेषठा, विवान कुमार, हिमांशु, हर्ष, वंशिका, अदिति मंडोला आदि मेघावी बच्चों को सम्मानित किया गया।