महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांत काला द्वारा किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/23 दिसम्बर, 2024ः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांत काला द्वारा किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने छात्राओं को उनके अधिकार, समाज में पुरुषों के बराबर समानता महिलाओं को समान अवसर, लिंगानुपात, पोक्सो एक्ट महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुर्व्यवहार संबंधित घटनाओं पर समाज में अपनी भागीदारी सहित अन्य की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई