अपर सचिव उद्योग उमेश नारायण पाण्डे ने विकास खण्ड एकेश्वर में विभिन्न रेखीय विभागों के जिला स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति और लाभार्थियों तक उसकी जानकारी देने के निर्देश दिये हैं।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी गढ़वाल, पौड़ी/17 जनवरी, 2025: अपर सचिव उद्योग उमेश नारायण पाण्डे ने विकास खण्ड एकेश्वर में विभिन्न रेखीय विभागों के जिला स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति और लाभार्थियों तक उसकी जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। सचिव ने आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य प्रगति पर हैं उनका कार्य तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे जनता को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करें। जिससे वह स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत लटिबौ में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने जन समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से समन्वय बनाकर जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि चौपाल में स्थानीय लोगों ने जो समस्याएं रखी हैं उनका समाधान एक सप्ताह के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि हर विभाग यह सुनिश्चित करें कि सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और समय पर पूरा हो।