Latest News

जनपद चमोली की 10 निकायों में 250 दिव्यांग एवं 265 वरिष्ठ मतदाता करेंगे मतदान।


निकाय चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है। जनपद चमोली की 10 निकायों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 जनवरी,2025, निकाय चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है। जनपद चमोली की 10 निकायों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु समस्त मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी दिव्यांगजन/समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि मतदान दिवस पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान में सहायता हेतु 18 व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर तीन से चार वालंटियर की तैनाती की गई है। जो दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने में मदद करेंगे। साथ ही प्रत्येक निकाय में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। वहीं कम नजर वाले दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मैग्नीफाइंग ग्लास की व्यवस्था भी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर निकाय क्षेत्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए है। नगर पालिका गोपेश्वर, पीपलकोटी व नंदानगर में सुनील नेगी, कर्णप्रयाग, गौचर, नंदप्रयाग व पोखरी में देवेन्द्र सिंह पंवार, ज्योर्तिमठ में द्वारिका, गैरसैंण में रघुवीर लाल, थराली में राजेंद्र सिंह बिमोली को इसके लिए सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

ADVERTISEMENT

Related Post